दिवाली आने से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घुटने लगा दम, चार दिन में 4 गुना बढ़ा AQI

    12-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। दिवाली आने से पहले दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा बिगड़ने लगी है। चिंता की बात यह है कि अगले 4 दिनों में हवा की सूचकांक चार गुणा तक बढ़ गया है।शनिवार को नोयडा का एक्यूआई 255 और ग्रेटर नोयडा का 280 दर्ज किया गया। 7 अक्टूबर दोनों शहरों का एक्यूआई क्रमशः 68 और 52 था। 11 अक्टूबर को यह ऑरेंज कैटिगरी में रहा, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खराब माना जाता है। मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों नें वायुमंडल में नमी, हवा का न चलना, उड़ती धूल और करवाचौथ पर आतिशबाजी को इसका कारण बताया है।

आतिशबाजी के कारण हवा खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सितंबर में ग्रेटर नोएडा की हवा 4 बार देश में सबसे खराब रही। जबकि, अक्टूबर में 11 दिन के अंदर जहरीली हवा दम फुलाने लगी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3 बार यह ऑरेंज श्रेणी में जा चुकी है। शुक्रवार को करवाचौठ पर हुई आतिशबाजी के कारण दोनों शहरों की हवा खराब हो गई। प्रदूषण के मामले में ग्रेनो पहले नंबर पर रहा।

इस महीने के एक्यूआई पर एक नजर

नोएडा में एक अक्टूबर को एक्यूआई 227, 2 अक्टूबर को 136, 3 को 78, 4 को 158, 5 को 194, 6 को 130, 7 को 68, 8 को 124, 9 को 113, 10 को 193 और 11 अक्टूबर को 225 दर्ज हुआ। जबकि, ग्रेनो का एक्यूआई पिछले 11 दिनो में 2 दिन खराब श्रेणी में रहा है। 7 दिन येलो और एक दिन ग्रीन जोन में रहा। वहीं, इस हफ्ते दो दिन लगातार बारिश होने के कारण ग्रेटर नोएडा में 7 अक्टूबर को सबसे साफ हवा रेकॉर्ड की गई।