
नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण बागवानी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। लागातार बारिश के कारण प्रदेश में फलों के पकने से अनार सड़ गए, जिसके कारण बागवानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं। मिली जानकारी के अनुसार करीब 40 फीसदी फसल बगीचों में ही खराब हो गई है। जो फल बचे हैं, उनके अंदर अब लाल रस की जगह काले दाने दिखने लगे हैं। इससे बागवानी को आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
भारी बारिश और ओलावृष्टि से काले पड़े अनार
पहले ओलावृष्टि फिर अत्यधिक बरसात होने से प्रदेश के कुल्लू में सेब, प्लम, नाशपाती और जापानी फल सहित अनार को कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। अब अनार का सीजन भी अंतिम चरण में है। इस बार अधिक बारिश की वजह से सड़ने से करीब 40 फीसदी अनार का फल जमीन पर गिर गया है। ज्यादा बारिश के चलते फल के अंदर दाने भी काले हो रहे हैं। इससे उत्पादकों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं।
प्रसिध्द है कुल्लू का अनार
जिला के दलाशनी से लेकर जिया तक का क्षेत्र अनार की खेती के लिए मशहुर है। इस क्षेत्र में बागबान हर साल करोड़ों रुपये का अनार बेचते हैं तथा यह इनकी आय का स्त्रोत भी है। लेकिन इस बार हुई अत्यधिक बारिश से अनार अचानक बागीचों में ही सड़ने लगा है। अनार की फसल खराब होने से घाटी के बागवान परेशान हैं।