बारिश थमने के बाद दिल्ली- एनसीआर में ठंड की दस्तक

    15-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। पूरे देश में मौसम तेजी से बदल रहा है।बारिश थमने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।सुबह कोहरे के साथ हल्की सर्दी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही हो सकती है

कई इलाकों में ठंड जारी

मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप की वजह से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन रात में तापमान करीब 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक कम होने से वातारण में ठंडक दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिवाली तक अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी रहेगी, जिससे अब पारा तेजी से गिरेगा और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ेगा।

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम साफ रहेगा। सुबह से सूरज उदय से दिन में गर्मी का ऐहसास हो रही है। हालांकि, रात में तापमान कंट्रोल है, जिससे सर्द महसूस हो रही है। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में दिन सुहावने गर्म व रात और सुबह के समय हल्की सर्दी का मौसम रहने की उम्मीद है।