महीनों तक आपके गार्डन को सुंदर बनाएगा यह फूल, राष्ट्रीय बीज निगम बेंच रहा है बीज

    17-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। अगर आप अपने गार्डन में फूल लगाने का शौक रखते हैं और अपने गार्डन को लंबे समय तक रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं तो  फूल आपकेसाल्विया ब्लू लिए बेहतरीन विकल्प है। यह नीले और बैंगनी रंग के ये आकर्षक और खूसबूरत फूलों वाला ये पौधा न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि मधुमक्खियों और तितलियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। इस फूल की खासियत है कि ये कम देखभाल में भी लंबे समय तक बगीचे को फूलों से भरा हुआ रखता है, जिससे घर और ज्यादा खूबसूरत बना रहता है। आप चाहें तो इसके बीज घर बैठे बस एक क्लिक पर आसानी से मंगा सकते हैं।

क्या है साल्विया ब्लू फूल

साल्विया ब्लू पौधे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक बार खिलने के बाद यह पौधा कई महीनों तक लगातार फूल देता है। साथ ही इस पौधे को बहुत ही कम देखभाल की जरूरत होती है। कम पानी और साधारण सी मिट्टी में भी ये पौधा आसानी से बढ़ जाता है और फूल देता है। एक बार फूल आने के बाद इसके फूल महीनों तक खिले रहते हैं जो इसे बागवानी का शौक रखने वालों के बीच खास बनाता है।

यहां से खरीदें बीज

साल्विया ब्लू फूल के बीज को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। राष्ट्रीय बीज निगम, साल्विया ब्लू के 5 ग्राम बीज का पैकेट 42 फीसदी छूट के साथ मात्र 20 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। बता दें कि किसानों की सहूलियत के लिए बीज निगम अन्य सब्जियों और फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराता है। साल्विया ब्लू के 5 ग्राम बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर बीज को अपने घर पर मगा सकते हैं।