एनसीआर में वायु प्रदूषण, नोएडा समेत दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में शामिल

    17-Oct-2025
Total Views |



नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंता का सबब बन गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराबश्रेणी में दर्ज की गई है। गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा, उसके बाद नोएडा और दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में शामिल हो गए हैं।

गाजियाबाद का एक्यूआई 301 तक पहुंचा

गाजियाबाद की स्थिति पर गौर करें तो 17 अक्टूबर 2025 की सुबह तक, यहां का एक्यूआई 301 तक पहुंच गया था, जिसे बहुत खराबश्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्तर का प्रदूषण लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त आंकड़े और भी चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं। लोनी इलाके में तो एक्यूआई 352 दर्ज किया गया, जो कि गंभीरश्रेणी के काफी करीब है। वहीं, संजय नगर में 288, इंदिरापुरम में 280 और वसुंधरा में 284 एक्यूआई रहा।

नोएडा की हालत भी ज्यादा बेहतर नहीं

नोएडा की हालत भी ज्यादा बेहतर नहीं रही। यहां के सेक्टर-125 में एक्यूआई 337 दर्ज किया गया, जो गंभीरश्रेणी में आता है। सेक्टर-116 में 269, सेक्टर-1 में 257 और सेक्टर-62 में 218 एक्यूआई रहा।

दिल्ली में हालात खाराब

दिल्ली में भी हालात नाजुक बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार इलाका सबसे प्रदूषित पाया गया, जहां एक्यूआई 365 दर्ज किया गया। यह स्तर गंभीरश्रेणी में आता है। वहीं, वजीरपुर में 333, बवाना में 306 और मुंडका में 283 एक्यूआई रहा। इससे साफ है कि दिल्ली के कई इलाके भी बहुत खराबसे लेकर गंभीरश्रेणी की हवा में लोग सांस ले रहे हैं।