ये पीला फूल बना देगा 45 दिनों में किसान को मालामाल

    18-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान बड़े पैमाने पर गेंदा फूल की खेती कर रहे है। इस फूल की मांग खासकर के त्योहार, शादियों और पूजा-पाठ में बनी रहती है। इसी कारण कई किसान गेंदा की खेती कर अच्छी आमदनी कमाते हैं। गेंदा की फसल मात्र 40-45 दिनों में फूल देना शुरू कर देती है, जिससे किसानों को जल्दी आय मिलने लगती है। इसके अलावा, गेंदा की खेती मृदा स्वास्थ्य में सुधार लाती है और मिट्टी से हानिकारक नीमैटोड्स को नियंत्रित करने में भी सहायक होती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, गेंदा की बुवाई के लिए अक्टूबर का महीना सबसे उपयुक्त माना जाता है।

30 से 35 दिनों में देता है फूल

शाहजहांपुर के जिला उद्यान अधिकारी डॉ पुनीत कुमार पाठक के अनुसार गेंदा की फसल लगाकर किसान कम दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं। गेंदा की कई ऐसी किस्में हैं जो 30 से 35 दिनों में किसानों को फूल देना शुरू कर देती है। गेंदा की फसल लगाते समय उन्नत किस्म का चयन करना चाहिए और स्वास्थ्य पौधों की ही रोपाई करें, रोपाई करने से पहले खेत की अच्छी तरह से तैयारी करें और संतुलित मात्रा में उर्वरक की पूर्ति करें।

रोपाई से पहले करें ये उपाय

किसान सबसे पहले खेत की गहरी जुताई करें, उसके बाद अंतिम जुताई के समय करीब 300 क्विंटल गोबर की सड़ी हुई खाद एक हेक्टेयर खेत में फैला दें और खेत को छोड़ कर समतल कर लें। इसके अलावा किसान रासायनिक उर्वरकों की भी पूर्ति करें, रोपाई के समय किसान 60 किलोग्राम नाइट्रोजन, 80 किलोग्राम पोटाश और इतनी ही मात्रा में फास्फोरस को मिट्टी में मिला दें।