मध्य प्रदेश में किसानों को सौर ऊर्जा पंप लगाने पर 90 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

    19-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को घोषणा की है कि सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप लगाने के लिए किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी को वर्तमान 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की कड़ी मेहनत के कारण, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद  में कृषि क्षेत्र का योगदान 39 प्रतिशत से अधिक है।

किसानों का आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य

CM मोहन यादव ने सोयाबीन किसानों के लिए 'भावांतर' योजना से जुड़े किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे किसान मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। सरकार का हर फैसला उनके कल्याण को ध्यान में रखकर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सौर ऊर्जा पंप पर 90 फीसदी सब्सिडी

मध्य प्रदेश में किसानों को अब सौर ऊर्जा पंप लगाने पर 90 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, जो पहले 40 प्रतिशत थी। उन्होंने ने कहा कि किसानों को उनके मौजूदा पंपों की तुलना में एक कदम अधिक क्षमता वाला सौर पंप मिलेगा। 3 एचपी पंप वाले किसानों को 5 एचपी और 5 एचपी पंप वाले किसानों को 7.5 एचपी का सौर पंप मिलेगा।