दिवाली पर दिल्‍ली में बढ़ा प्रदूषण, कई राज्‍यों में तेज बारिश

    20-Oct-2025
Total Views |





नई दिल्ली। दिवाली के अवसर पर दिल्‍ली में प्रदूषण के साथ-साथ तापमान में भी इजाफा हुआ है। राष्‍ट्रीय राजधानी में रविवार को GRAP-2 प्रतिबंधों को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मौसम का अलग-अलग मिजाज नजर आ रहा है। जहां दक्षिण भारत के राज्‍य तेज बारिश का सामना कर रहे हैं तो उत्तर भारत सर्दियों की तैयारी कर रहा है।

AQI में लगातार इजाफा

प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ने की वजह से रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी के करीब पहुंच गई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड  के मुताबिक, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स  296 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह 'खराब' कैटेगरी में आ गया। 301 और 400 के बीच AQI रीडिंग "बहुत खराब" कैटेगरी में आती है। राष्‍ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को 'बहुत खराब' रेंज में बताया। आनंद विहार में सबसे ज़्यादा AQI 430
रिकॉर्ड किया गया
, इसके बाद वज़ीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335), और आरके पुरम
(
323) का नंबर आता है।   

कैसा रहेगा आज का तापमान

सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे दूसरे इलाकों में AQI 318 रहा। CPCB के डेटा से पता चला कि पंजाबी बाग में AQI 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में मैक्सिमम टेम्परेचर 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के एवरेज से 0.9 डिग्री ज्‍यादा है, जबकि मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 2.2 डिग्री ज़्यादा 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पहाड़ी राज्‍य उत्तराखंड में दीवाली के मौके पर मौसम सुहाना और शुष्‍क रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने अगले सात दिनों तक राज्‍य में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. राज्‍य में धूप खिली हुई है।