लखनऊ में आसमान छूती फूलों की कीमतें, 1500 रुपये किलो गुलाब

    20-Oct-2025
Total Views |



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीपावली के अवसर पर फूल के कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। गेंदा फूल की एक माला 60-80 रुपये की एक मीटर बिक रही है। गुलाब की कीमत की बात करें तो 900-1200 रुपये प्रति किलो के रेट से थोक मंडी में बिक रहा है। जबकि कमल का एक फूल 50 रुपये का है। फूलों के दामों में उछाल के कारण ग्राहकों को खरीदना भारी पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण फूलों की कीमतों में भारी उछाल आया है।

 मंडी में ग्राहकों की भीड़

लखनऊ में गेंदा के फूल की दो मंडी लगती है। इस बार फूल की आवक कम है। इस कारण दाम भी बढ़ गए हैं। दोनों मंडियों में विक्रेताओं की भीड़ उमड़ रही है, फूलों को बेचने वाले दुकानदार राजेश ने बताया कि अक्तूबर माह में गेंदा की पैदावार कम होती है, जिसके इस कारण आवक कम है। वहीं इस साल बारिश भी अधिक हुई है जिसके कारण फूल के दाम बढ़ गए हैं।

 

कमल के एक फूल का पीस 50 से 60 रुपये

हमेशा पूजा व घर की सजावट के लिए लगभग गेंदे के फूलों की माला खरीदते हैं। इस बार फूलों के दाम अधिक हैं, जिसके कारण कम फूल ही खरीदकर ले जा रहे है।  कमल के एक फूल का पीस 50 से 60 रुपये और कवेरा 5 रुपये पीस बिका रहा है। बता दें कि लक्ष्मी मां को कमल का फूल अधिक पसंद होने के कारण मांग बढ़ी हुई है। वहीं दीपावली में दुकानों, घरों को सजाने और पूजा के लिए फूल मालाओं की मांग अधिक होती है।

लखनऊ की मंडी में फूलों के दाम

गेंदा - 150-200 रुपये प्रति किलो

गुलाब - 900-1200 रुपये प्रति किलो

कमल - 50-60 रुपये प्रति पीस

चमेली - 1300 रुपये प्रति किलो (थोक बाजार)