गुलाब की खेती के लिए मिलेगा 90 फीसदी अनुदान

    21-Oct-2025
Total Views |



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीतापुर उद्यान विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पुष्प क्षेत्र विस्तार के लिए ग्लेडियोलस की खेती के लक्ष्य प्राप्त हुए है, जिसमें लागत मूल्य का 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों के लिए औद्यानिक विकास योजना में गुलाब की खेती के भी लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिसमें लागत मूल्य का 90 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा।

योजना का लाभ प्रथम आवक- प्रथम पावक के आधार पर

योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक किसान आवश्यक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, मोबाईल नंबर के साथ उद्यान विभाग की बेवसाईट dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराएं। योजना का लाभ प्रथम आवक- प्रथम पावक के आधार पर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी दीन कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, राजकीय पौधशाला परिसर, स्वरूपनगर से सम्पर्क किया जा सकता है।

गुलाब की खेती से होती है लाभ

गुलाब की खेती से बहुत मुनाफा हो सकता है। यह पारंपरिक खेती की तुलना में कम लागत में अधिक लाभ देता है, और एक बार लगाने के बाद कई वर्षों तक फसल मिलती है। किसान एक एकड़ में गुलाब की खेती करके सालाना ₹7 लाख या उससे अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं। गुलाब के फूल की मांग बाजारों में हमेशा बनी रहती है, खासकर पर्व-त्योहार और शादियों के मौसम में, जिससे अच्छा मुनाफा होता है।