नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड कोल्ड स्टोरेज खोलने पर दे रही है 35% से लेकर 50% तक की सब्सिडी

    28-Oct-2025
Total Views |



नई दिल्ली। भारत में हर साल लाखों टन फल, सब्जियां और बागवानी उत्पाद खराब हो जाते हैं, क्योंकि किसानों के पास इन्हें सुरक्षित रखने की अच्छी और सही जगह नहीं होती है। तो इसका सीधा असर किसानों की इनकम पर भी पड़ता है। असल में इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। किसानों, इंटरप्रेन्योर और इन्वस्टर्स को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड  ने एक खास योजना शुरू की है। असल में इस योजना का सबसे अहम कारण किसानों को आधुनिक, ऊर्जा-संरक्षण तकनीक से लैस कोल्ड स्टोरेज सुविधा मौजूद करावाना है, जिससे कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके।

क्या है योजना का लाभ?

सरकार इस स्कीम के जरिए किसानों और निवेशकों को 35% से लेकर 50% तक की पूंजीगत सब्सिडीप्रदान करती है। सामान्य क्षेत्रों में प्रोजेक्ट की लागत का 35% तक सब्सिडी मिल सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों, पहाड़ी इलाकों और अनुसूचित क्षेत्रों में यह सब्सिडी 50% तक हो जाती है।

अधिकतम सब्सिडी सीमा ₹7.50 करोड़ फिक्स

सिर्फ यही नहीं, सरकार कुछ स्पेशल टेक्निकल इक्विपमेंट पर भी एक्स्ट्रा फाइनेंशियल हेल्प देने का कर रही है। Controlled Atmosphere Generator के लिए ₹1.25 करोड़ प्रति यूनिट तक। Specialized CA Doors के लिए ₹2.5 लाख प्रति डोर तक। साथ ही PLC उपकरणों और आधुनिक इन्सुलेशन तकनीक पर भी फाइनेंशियल हेल्प दी जाती है।

कौन उठा सकता है बेनेफिट्स?

यह स्कीम केवल किसानों के लिए नहीं, बल्कि कंपनियों, सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) और प्राइवेट इन्वस्टर्स के लिए भी खुली है. कोई भी व्यक्ति या संस्था जो नया कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहती है, पुराना स्टोरेज मॉडर्नाइज करना चाहती है या Controlled Atmosphere (CA) तकनीक वाला स्टोरेज लगाना चाहती है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.

कैसे मिलेगा लाभ?

यह एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidy Scheme) है, यानी कि पहले आवेदक को किसी बैंक से लोन लेना होता है और प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा करना होता है. जब कोल्ड स्टोरेज यूनिट पूरी तरह चालू हो जाती है, तब NHB निरीक्षण और सत्यापन करता है. जांच में प्रोजेक्ट पात्र पाया जाने पर बैक-एंडेड सब्सिडी (यानी बाद में मिलने वाली सहायता) जारी की जाती है.

कौन उठा सकता है बेनेफिट्स?

यह स्कीम केवल किसानों के लिए नहीं, बल्कि कंपनियों, सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) और प्राइवेट इन्वस्टर्स के लिए भी खुली है। कोई भी व्यक्ति या संस्था जो नया कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहती है, पुराना स्टोरेज मॉडर्नाइज करना चाहती है या Controlled Atmosphere (CA) तकनीक वाला स्टोरेज लगाना चाहती है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

कैसे मिलेगा लाभ?

यह एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम  है, यानी कि पहले आवेदक को किसी बैंक से लोन लेना होता है और प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा करना होता है। जब कोल्ड स्टोरेज यूनिट पूरी तरह चालू हो जाती है, तब NHB निरीक्षण और सत्यापन करता है। जांच में प्रोजेक्ट पात्र पाया जाने पर बैक-एंडेड सब्सिडी जारी की जाती है।