नवंबर में गुलाब की इन किस्मों की करें बागवानी, एक हेक्टेयर में होगी लाखों कमाई

    29-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। अक्टूबर के बाद नवंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही सर्दी का असर भी धीरे-धीरे दिखने लगेगा। भले ही आम लोगों को सर्दी से परेशानी होगी, लेकिन बागवानी करने वालों के लिए यह मौसम सबसे उपयुक्त है। नवंबर से फूलों की बागवानी शुरू हो जाती है, जो जनवरी तक जारी रहती है। इस दौरान अगर फूलों की रोपाई करते हैं तो पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है। खास बात यह है कि यह समय गुलाब के पौधों के लिए बहुत ही उपयुक्त माना गया है। अगर किसान गुलाब की खेती करते हैं, तो बंपर कमाई होगी। लेकिन इसके लिए गुलाब की उन्नत किस्मों का चुनाव करना होगा।

बाजार में रहती है हमेशा मांग

गुलाब ऐसा फूल है, जिसकी डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है। इसका इस्तेमाल सिर्फ सजावट और खुशबू के लिए ही नहीं, बल्कि गुलाब जल, इत्र, गुलकंद और कई तरह की औषधियों के निर्माण में भी किया जाता है। खासकर शादियों के दौरान सवाजट के लिए इसकी मांग और बढ़ जाती है। इसी वजह से किसानों को इस फसल से अच्छा मुनाफा मिलता है।

गुलाब की उन्नत किस्में

अल्बा गुलाब’ एक बेहतरीन वैराइटी है। इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। जिसमें जल निकास अच्छा हो और जैविक पदार्थों की पर्याप्त मात्रा मौजूदगी होती है। एक हेक्टेयर जमीन में करीब 15,000 से 18,000 पौधे लगाए जा सकते हैं। अगर सही देखभाल और सिंचाई की जाए, तो किसान प्रति हेक्टेयर 3 से 4 लाख रुपये तक की आमदनी कमा सकते हैं।

फ्लोरिबंडा गुलाब

इसी तरह फ्लोरिबंडा एक आधुनिक और लोकप्रिय किस्म है, जो अपने गुच्छेदार लंबे समय तक खिलने वाले फूलों के लिए जानी जाती है। यह देश के अधिक इलाकों में उगाई जा सकती है, जहां तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है।

क्लाइम्बिंग गुलाब

इसी तरह क्लाइम्बिंग गुलाब भी एक उन्नत किस्म है। इसकी रोपाई अक्टूबर से फरवरी के बीच की जाती है। पौधों के बीच 1.5 से 2 मीटर की दूरी रखनी चाहिए। इसकी लताएं 3 से 6 मीटर या इससे भी लंबी हो सकती हैं। यह किस्म सर्दी और हल्की गर्मी दोनों मौसमों में अच्छी तरह बढ़ती है।