पराली पर NGT जज ने किसानों को दोषी कहने पर उठाए बड़े सवाल

    30-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी अधिकारी ने एक कार्यक्रम में अपनी चिंता व्यक्त कीहै। उन्होंने पराली जलाने को दिल्ली प्रदूषण का मुख्य कारण मानने पर सवाल उठाए और इस विषय पर वैज्ञानिक अध्ययन की आवश्यकता पर जोर दिया। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल का ये बयान उस वक्त का है जब करीब दो साल पहले वह किसानों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहीं, इस समय पराली के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर दिल्ली सरकार तक जो हंगामा मचा है उसे लेकर ये बयान फिर वायरल हो रहा है। अधिकारी ने पंजाब से दिल्ली आने वाली हवा के रूख पर भी सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण पर गहन अध्ययन होना चाहिए।

कैसे दिल्ली पहुंच रही पंजाब की हवा?

 दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। साथ ही किसानों को जिम्मेदार ठहराना या उनपर कार्यवाई करना मुझे समझ में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर का अधिकांश हिस्सा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जुड़ा है, जबकि पंजाब का हिस्सा बहुत छोटा है। ऐसे में पंजाब की हवा से कैसे दिल्ली में प्रदूषण पहुंच रहा ये सोचने वाली बात है।

दिल्ली ही क्यों पहुंच रहा पंजाब का प्रदूषण?

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि हवा की दिशा और गति के बिना पराली जलाने का धुआं दिल्ली तक कैसे पहुंच सकता है? उन्होंने सवाल उठाया कि हर बार शोर मचाया जाता है कि पंजाब में पराली जलती है, जिससे दिल्ली में प्रदूषण हो जाता है. इस बात पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की पराली जलती को भी ये शौक है कि मुझे राजधानी चलना है, जिसके बाद वो सीधे राजधानी आ जाता है और सारा प्रदूषण राजधानी में कर देता है. अब कमाल ये है कि वो राजधानी से आगे भी नहीं बढ़ता, ना ही उसके आने में रास्ते में प्रदूषण होता है.  

किसानों को बताया जाए प्रबंधन का तरीका

किसानों को शिक्षित करने और उनके लिए लंबे समय के लिए समाधान निकालने की जरूरत है। उन्होंने कहा किसानों को तुरंत बदलाव करने के लिए मजबूर करना गलत है। उन्हें समय और समर्थन की जरूरत है।