
नई दिल्ली। कार्तिक माह में तुलसी का पौधा लगाना शुभदायक माना जाता है। मन्यता है कार्तिक माह में तुलसी के पौधे के पूजा करने से माता लक्ष्मीप्रसन्न होती है, और धान्य-धान प्राप्त होता है। मन्यता है कि इस कार्तिक माह में तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने से माता लक्ष्मीप्रसन्न होती है। अगर आप भी माता लक्ष्मी को खुश करना चाहते है तो अपने गार्डन में तुलसी का पौधा लगा सकते है। आज नर्सरी टूडे आपको बताने वाला है कैसे आप अपने गार्डन में तुलसी का पौधा लगा सकते है।
तुलसी लगाने के नियम
तुलसी के पौधे को चौकोर आकार का गमले में लगाना चाहिए। इस तरह के गमले में तुलसी लगाने से इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
जमीन में तुलसी लगाने से पौधा अधिक फैलता है। मान्यता है कि जमीन में यह पौधा लगाने से तिजोरी सदैव भरी रहती है।
तुलसी के पौधे को भूलकर भी न टांगे। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को टांगने से परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और बनते काम बिगड़ते हैं।
रविवार और एकादशी को तुलसी में जल अर्पित करने की मनाही है।
कौन से दिशा में लगाए
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस पौधे को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि तुलसी पूजा करने से ग्रहदोष और वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है और घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।
पौधे के पास रहे पर्याप्त रोशनी
तुलसी के पौधे को ऐसे स्थान में रखना चाहिए, जहां अंधेरा ना हो। पौधे में सूर्य की रोशनी पड़ती हो तो ऐसे स्थान को चुनना चाहिए। यदि तुलसी का पौधा ऐसी जगह पर रखा हो, जहां प्रकाश कम आता हो तो यह अशुभ होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।
इन चीजों को तुलसी से रखें दूर
तुलसी को पवित्र पौधा माना जाता है। इसके लिए ध्यान रखें कि इसके आस-पास हमेशा सफाई हो और कोई भी गंदी वस्तु जैसे-जूते चप्पल, झाड़ू और गंदे कपड़े भूलकर भी न रखें। इसके साथ ही तुलसी को हमेशा स्नान करने के बाद ही छुएं।
फंगल से बचाए
तुलसी का पौधा अक्सर फंगस या छोटे कीटों के कारण सूखने लगता है। पत्तियों का काला पड़ना या सिकुड़ना फंगल संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। यहां हल्दी पाउडर एक प्राकृतिक एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक काम करेगा। सब्जी से लेकर अलग-अलग डिश में इस्तेमाल होने वाला ये मसाला किचन में जरूर होगा, तो खरीदना भी नहीं है।