मनरेगा के तहत चतरा में आम की बागवानी लगाई गई

    09-Oct-2025
Total Views |


नई दिल्ली। झारखंड के प्रतापपुर प्रखंड के बधार गांव में मनरेगा योजना से आम बागवानी के तहत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर लोकपाल संध्या प्रधान ने आम बागवानी में पौधरोपण कर आम बागवानी का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोकपाल ने कहा कि यह आम बागवानी मनरेगा योजना के तहत मिली है, जिसके तहत पौधरोपण किया जा रहा है। इस महत्वकांक्षी योजना के तहत गांव में मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। मनरेगा योजना से जोड़कर लोगों को पलायन से रोका जा रहा है।

बागवानी पर्यावरण के लिए लाभदायक

 आम बागवानी पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है। पौधा लगने से पर्यावरण स्वच्छ होगा, वही इसका लाभ सीधे तौर पर लाभुकों मिल रहा है। इस मौके पर बीपीओ परवल प्रताप नारायण, मुखिया संगीता देवी, रोजगार सेवक मंजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। समय सीमा के अंदर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करें चतरा नगर परिषद का उदेश्य है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में लगे पेड़ पौधे के कारण पर्यावरण स्वच्छ होगी        

प्रकृति के श्रृंगार हैं पेड़ पौधे

पेड़-पौधे प्रकृति का श्रृंगार हैं ये हमारे लिए शुद्ध हवा का निर्माण करते है। हरियाली ही जीवन में धरती की असली संपत्ति है। वन हमारे पर्यावरण के रक्षक हैं, जो हमें शुद्ध हवा, जल और जीवन देते हैं। पेड़-पौधों का संरक्षण न केवल प्रकृति की रक्षा करता है बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करता है।