शिवा परियोजना बदली बागवानों की किस्मत

    01-Nov-2025
Total Views |




नई दिल्ली। एचपी शिवा परियोजना अब किसानों और बागवानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत बांग (बरोटा क्लस्टर) क्षेत्र के किसानों को परियोजना के तहत की गई गई अमरूद की बागवानी से अच्छा मुनाफा मिल रहा है।धर्मपुर उपमंडल की बांग पंचायत के रहने वाले किसान जीवन कुमार बताते हैं कि अभी तक वे 30 हजार रुपये के अमरूद बेच चुके हैं। जैसे-जैसे फसल पक रही है वे उन फलों को बेच रहे हैं। अमरूदों में ललित श्वेता और वीएनआर अलग-अलग किस्मों के फल शामिल हैं।

  उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की सुविधा

 एचपी शिवा परियोजना ने पारंपरिक खेती से हटकर उन्हें व्यावसायिक फल उत्पादन की दिशा में प्रेरित किया है। इससे उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है और बाजार से सीधा जुड़ाव बना है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों ने उनका उचित मार्गदर्शन किया और उनके कहे अनुसार खाद्य सामग्री फ्रूट बैग का उपयोग किया। बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि परियोजना के तहत किसानों को आधुनिक तकनीक, बेहतर सिंचाई व्यवस्था और उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की सुविधा दी जा रही है। इसका सीधा असर उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा पर पड़ रहा है। धर्मपुर क्षेत्र के किसानों की यह सफलता अब अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।