
नई दिल्ली। नवंबर की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में जहां सुबह की शुरुआत धुंध और हल्की ठंड के साथ हो रही है, वहीं दोपहर में धूप निकलने से हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बिहार, बंगाल और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में नवंबर की शुरुआत हल्की ठंड और धुंध के साथ हुई है। सुबह के समय सड़कों पर हल्की धुंध की चादर देखी जा सकती है, जिससे दृश्यतापर असर पड़ रहा है। वहीं दोपहर में सूर्य की किरणें दस्तक दे रही हैं, जिससे मौसम खुशनुमा लग रहा है।
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड की दस्तक
दिल्ली के अलावा
उत्तर भारत के अन्य राज्यों पंजाब,
हरियाणा और उत्तर प्रदेश
में भी हल्की ठंड
महसूस की जा रही है। सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की
जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में कोहरा
और ठंड का असर और बढ़ सकता है।उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक रुक-रुक
कर बारिश होने की संभावना जताई है।
बिहार में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा‘ का कहर
बिहार में इस समय मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इनमें से 7 जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। गंगा किनारे के जिलों में जलभराव और खेतों में पानी भरने की स्थिति बन गई है।