हरियाणा कृषि विभाग ने किसानों से की खास अपील,पराली को मिट्टी में मिलाएं, जलाएं नहीं

    10-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि पराली न जलाकर अवशेष को मिट्टी में मिलाने का अनुरोध किया है। कृषि विभाग ने किसानों को बताया है कि अगर वे फसल के अवशेष को मिट्टी में मिलाते है तो उन्हें अनेक फायदा हो सकते है। बता दें कि हाल ही में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली समेत एनसीआर में लागातार प्रदूषण के मामले बढ़ रहे है।

पराली जलाएंगे तो क्‍या होगा

हरियाणा कृषि विभाग ने किसानों को बताया है कि फसल अवशेषों को जलाने के बजाय उनका बेहतर प्रबंधन करने से मिट्टी की उर्वरता में सुधार हो सकता है, वायु प्रदूषण कम हो सकता है और साथ ही किसानों और पर्यावरण को फायदे भी हो सकते हैं। कृषि विभाग के डिप्‍टी डायरेक्‍टर सुखदेव सिंह ने कहा है कि पराली जलाने से जहरीली गैसें और धुआं निकलता है जिससे सांस और आंखों से जुड़ी बीमारियां होती हैं।

गांव-गांव में अभियान जारी

कृषि विभाग का कहना है कि, अभियानों के जरिये किसानों को पराली प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। पिछले दिनों विभाग की टीमों ने इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए मल्लेवाला, जीवन नगर, जोधपुरिया, धनूर, पन्नीवाला मोटा, रामपुर थेरी, कुत्ताबढ़, मिर्ज़ापुर, केलानिया, माधोसिंघाना, करीवाला, नारायणखेड़ा और जोतनवाली सहित कई गांवों का दौरा किया। स्थानीय सरकारी स्कूल के छात्रों ने पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक रैली का आयोजन किया।