
नई दिल्ली। झारखंड के बोकारो जिले के कृषि-बागवानी करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए 40 से लेकर 100 प्रतिशत तक का सरकारी अनुदान दिया जाएगा। बोकारो जिला के उद्यान पदाधिकारी अंजली रॉय के अनुसार इस पहल का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
इन योजनाओं पर मिलेगा अनुदान
इस योजना के अंतर्गत किसानों को स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, आम, अमरूद, केला,लीची, नींबू, बेल, कटहलसब्जी और विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती पर अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही मशरूम उत्पादन, बाग का जीर्णोद्धार, पॉलीहाउस, शेड नेट, हाइड्रोपोनिक खेती, वर्मी कंपोस्ट, सोलर क्रॉप ड्रायर अनुदान का लाभ उठाया जा सकता है।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक किसान जिला उद्यान कार्यालय (बोकारो), प्रखंड के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र (ATIC), JSLPS कार्यालय, या उद्यान मित्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र पर मुखिया या किसी जनप्रतिनिधि की अनुशंसा अनिवार्य है।
आवेदन के आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आधार कार्ड की प्रति
बैंक पासबुक की छाया प्रति
भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या शपथ पत्र
भूमि का अद्यतन रसीद
मुखिया द्वारा प्रमाणित भूमि संबंधी वंशावली