शादियों का सीजन शुरू होते ही महका फूलों का बाजार

    11-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। हरियाणा के पानीपत में एकादशी के बाद वैवाहिक सीजन शुरू होने के साथ फूलों का बाजार भी महकेगा। मैरिज पैलेस, घरों की साज-सज्जा, वरमाला, पूजन व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए फूलों की डिमांड बढ़ने लगी है। शहर की प्रत्येक दुकान पर विवाह को लेकर 40 से 45 एडवांस बुकिंग की गई हैं। फूल व्यापारियों का कहना है कि हरियाणा के सोनीपत में करीब 52 फूल विक्रेता हैं। इन दुकानों को मिलाकर रोजाना 10 से 15 क्विंटल फूल की खपत है लेकिन विवाह सीजन के चलते यह मांग 30 से 35 क्विंटल पहुंच सकती है। फिलहाल गुलाब व गेंदे के फूल की ज्यादा मांग होने लगी है।

दिल्ली से मगाया जाता है फूल

शादी-विवाह के मौसम में फूलों को दिल्ली की गाजीपुर मंडी से मंगवाया जाता है। मंडी से फूल आते-आते पत्तियां थोड़ी झड़ने या मुरझाने लगती है। यही कारण है कि ग्राहक ताजा फूलों के लिए लोकल फूलों को भी पसंद कर रहे हैं। विवाह सीजन शुरू होने से अब करीब दो माह तक फूलों की डिमांड ज्यादा रहेगी। सभी जगह गुलाब, गेंदे, सफेद फूल गुलदावरी, आरकेट गुलाबी, सफेद, लाल, पीला, जामनी व रानी पिंक रंग के अंग्रेजी गुलाब की ज्यादा मांग की जा रही है। सजावट के लिए आर्टिफिशियल फूलों की भी डिमांड है।

दुकानों पर कारीगरों की बढ़ी संख्या

फूल विक्रेताओं ने बताया कि विवाह सीजन में कार्यक्रमों, घरों की सजावट के लिए खासकर दिल्ली के गाजीपुर से कारीगरों को बुलाया गया है। आमतौर पर दुकानों पर 2-3 लड़कों से काम चल जाता है जबकि नवंबर व दिसंबर में काम बढ़ने से प्रत्येक दुकान पर 8 से 12 कारीगरों की जरूरत बढ़ जाती है।