दिल्ली में प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार, AQI 400 के पार

    12-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। देश भर में मौसम अब तेजी से करवट बदल रहा है। जहां उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपा दिया है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश की संभावना है। मौसम को एकदम अलग बना दिया है। भारतीय मौसम विभाग  के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणीमें पहुंच गया है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

कई इलाकों में हवा बहुत खराब

आजबुधवार को दिल्ली के कई इलाकों का 400 के पार यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। आनंद विहार में 438, अलीपुर में 431, बवाना में 451, बुराड़ी में 439, चांदनी चौक में 449, द्वारका में 423, आईटीओ में 433, जहांगीरपुरी में 446, इंडिया गेट के पास 408, नरेला में 437 और लोधी रोड के आसपास 401 दर्ज किया गया।

एनसीआर का बुरा हाल

 दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 371, गाजियाबाद के वसुंधरा में 337, इंदिरापुरम में 304 और गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 368 रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले, कल मंगलवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 428 रहा, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं, 425 एक्यूआई के साथ नोएडा दूसरे नंबर पर रहा।

उत्तर प्रदेश और बिहार में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है। लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास दर्ज किया गया है। गांवों में सुबह-सुबह कोहरे की मोटी चादर छाई रहती है। 20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं गलन बढ़ा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, और घना कोहरा बढ़ने की संभावना है।