श्रीनगर औद्यानिक केंद्र में तैयार हो रही है नींबू की पौधा

    12-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली। औद्यानिक प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र श्रीनगर में इन दिनों नींबू की कटिंग तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है। केंद्र की अपर प्रशिक्षण अधिकारी सपना तिवारी ने बताया कि इस बार नर्सरी में करीब पांच हजार नींबू की कटिंग तैयार की गई हैं। इनमें मुख्य रूप से पंत लेमन प्रजाति की कटिंग लगाई गई हैं, जिसकी इस समय सबसे अधिक मांग है।

नर्सरी में तैयार हो रहे है नींबू के पौधे

कटिंग की सफलता दर 70 से 80 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यदि कीट या बीमारी का प्रकोप नहीं हुआ तो अधिकांश पौध सफलतापूर्वक तैयार हो जाएंगी। यदि सफलता दर 50 प्रतिशत भी रहती है तो लगभग ढाई हजार नींबू की पौध तैयार हो जाएगी। केंद्र में पिछले एक माह से यह कार्य लगातार चल रहा है। विभाग की पूरी टीम नींबू की कटिंग तैयार करने और उनकी देखरेख में जुटी रही।

नींबू के पौधे से बागवानी को मिलेगा बढ़ावा

नींबू की पौध पहले की तुलना में अधिक संख्या में तैयार होगी। जुलाई तक पौध पूरी तरह तैयार हो जाएंगे और किसानों को नर्सरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे क्षेत्र के किसानों को गुणवत्तापूर्ण पौध आसानी से मिल सकेगी और बागवानी को बढ़ावा मिलेगा।