घर के गमले में उगाएं एलोवेरा, जानें बागवानी एक्सपर्ट की शानदार टिप्स

    14-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली। आज के समय में घर के बगीचे या बालकनी में गमले लगाकर पौधों की खेती करना एक ट्रेंड बन गया है। ऐसे में औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा का पौधा लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। गार्डनिंग एक्सपर्ट बताते है कि एलोवेरा का पौधा गमले में उगाना बेहद आसान है और इसके लिए विशेष मेहनत की जरूरत नहीं होती है।

 12 इंच के गमले का करें प्रयोग

गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार एलोवेरा उगाने के लिए 12 इंच का गमला सबसे उपयुक्त रहता है। इससे पौधे की जड़ें अच्छी तरह से विकसित होती हैं, बढ़ोतरी भी अच्छी होती है। गमले में एलोवेरा लगाने के लिए सबसे पहले काली मिट्टी और वर्मी कम्पोस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर गमला तैयार करना चाहिए। इसके बाद मिट्टी में हल्का सा पानी डालना जरूरी होता है ताकि मिट्टी पर्याप्त रूप से गीली हो जाए।

सरसों और नीम की खली डालना फायदेमंद

एलोवेरा का पौधा जल्दी बढ़े, इसके लिए समय-समय पर सरसों की खली और नीम की खली डालना फायदेमंद रहता है। साथ ही कोकोपीट और ह्यूमिक एसिड का उपयोग भी बढ़वार के लिए लाभकारी माना गया है। इन तत्वों से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है, जिससे पौधे मजबूत और स्वस्थ रहते हैं।

औषधीय महत्व और आयुर्वेद में पहचान

एलोवेरा को आयुर्वेद में धृतकुमारी के नाम से जाना जाता है। यह पौधा सदियों से औषधीय विज्ञान और सौंदर्य प्रसाधनों का हिस्सा रहा है। एलोवेरा जेल त्वचा की नमी बनाए रखने में सहायक है और जलन या छोटे घावों को तेजी से ठीक करता है।

गमले में तैयार करने में 20 दिन लगता है

गमले में एलोवेरा को तैयार होने में लगभग 15-20 दिन लगते हैं। दो-तीन साल पुराने पौधों में मार्च से मई के बीच नारंगी और गुलाबी रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं। यह फ्लावरिंग न केवल पौधे को और आकर्षक बनाती है बल्कि नए पौधों की पैदावार में भी मदद करती है।