
नई दिल्ली। कुल्लू जिले के बाद लाहौल का सेब मंडियों में निकलते ही सीजन खत्म हो गया है और अब बाहरी राज्यों से यहां कारोबार करने के लिए आए व्यापारी भी लौट गए हैं। इस कारण जिले की सब्जी मंडियों में करीब चार महीने बाद सन्नाटा पसरने लगा है। दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राज्यों से कुल्लू की सब्जी मंडियों में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पहुंचे थे जिन्होंने यहां जुलाई अंत से लेकर अब तक बागवानों के सेब की खरीद की।
बाहर की सेब मंडियों में पहुंच रही है
इस बार जिले की नौ सब्जी मंडियों के साथ-साथ जिले से बाहर की मंडियों में 33 लाख 14 हजार 657 सेब की पेटियां पहुंची है। जिसमें कुल्लू की नौ मंडियों में 20 लाख 572 पेटियां जबकि 13 लाख 14 हजार 85 पेटियां बागवानों ने जिले से बाहर की मंडियों में पहुंचाई हैं। जिले से बाहर भेजी गई पेटियों में 20 किलोग्राम की 12 लाख 56 हजार 831 पेटियां जबकि, 10 किलोग्राम की 57, 254 पेटियां शामिल हैं।
कारोबार में कमी
भुंतर सब्जी मंडी के अध्यक्ष नीमा के अनुसार, भुंतर सब्जी मंडी में ही सैकड़ों कारोबारी बाहरी राज्य से पहुंचे थे। सेब सीजन अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और व्यापारी भी अपने अपने राज्य लौट चुके हैं। अबकी बार सीजन कुछ खास नहीं रहा। आपदा के चलते जहां बागवानों को काफी नुकसान हुआ है वहीं, करोबारियों को भी इसका नुकसान झेलना पड़ा है। खासकर सड़कें बंद रहने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है।
सिर्फ जापानी फल का सीजन बाकी
जिले की सब्जी मंडी में अब सिर्फ जापानी फल का सीजन शेष है। इसके लिए जापानी फल के कारोबारी मंडियों में मौजूद हैं। इन कारोबारियों के लौटने के बाद अब इन सब्जी मंडियों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर जाएगा। जबकि जिन क्षेत्रों में जापानी फल नहीं है उन सब्जी मंडियों में सन्नाटा पसर चुका है।