छात्रों को उद्यान नर्सरी में दी गई फल, सब्जी की उन्नत प्रजातियों की जानकारी

    18-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सीएसएसएस पीजी कॉलेज के बीएससी कृषि के छात्रों ने शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत शाहजहांपुर, किठौर स्थित उद्यान नर्सरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। विशेषज्ञों ने फल, सब्जी एवं सजावटी पौधों की उन्नत प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। नर्सरी विशेषज्ञ रहमान ने छात्रों को फल, सब्जी एवं सजावटी पौधों की उन्नत प्रजातियों, ग्राफ्टिंग-बडिंग तकनीक, पौध संरक्षण उपायों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने नर्सरी में पॉलीहाउस तकनीक, मिस्ट चैंबर, सीडलिंग प्रोडक्शन यूनिट और सिंचाई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। डॉ. चंदन कुमार राय ने कहा कि विद्यार्थी यदि बागवानी एवं नर्सरी प्रबंधन को व्यावसायिक रूप से अपनाते हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

छात्रों में बागवानी प्रेम बढ़ेगी

कॉलेज प्रशासन एवं सचिव डॉ अमित त्यागी ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए विभागीय टीम एवं विद्यार्थियों की सराहना की। इस दौरान डॉ अश्वनी कुमार, डॉ विक्रमादित्य, डॉ नीरज सिंह, डॉ नितिन कुमार, डॉ दीपक, ई. जितेंद्र कुमार, डॉ शिवबहादुर, एवं डॉ विपिन कुमार का सक्रिय योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य देवोत्तम त्यागी ने भ्रमण के लिए बधाई दी। भ्रमण प्रो. विजय कुमार के मार्गदर्शन एवं आरएडब्लूए और एआईए समन्वयक डॉ. चंदन कुमार राय के निर्देशन में हुआ।