सर्दियों में ऐसे करें मनी प्लांट की देखभाल, इन खादों का करें इस्तेमाल

    19-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में पौधों को खास देखभाल की ज़रूरत होती है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, मनी प्लांट पर खास असर पड़ता है। इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और बढ़ना रुक जाता है। इसके मुख्य कारण हैं गिरता तापमान, नमी की कमी और ज़्यादा पानी देना। आज मामुली सावधानी से मनी प्लांट के पौधे को हरा-भरा रख सकते है।

मनी प्लांट को सही जगह रखें

आपके मनी प्लांट को सीधी धूप मिलनी चाहिए, लेकिन हल्की-माइल्ड रोशनी बहुत जरूरी है। पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ अच्छी रोशनी मिले, लेकिन धूप सीधे न पड़े। बहुत अंधेरे कमरे में रखने से पत्तियां हल्की, पतली और पीली हो सकती हैं।

सर्दियों में पानी देने का सही तरीका

मनी प्लांट की कई समस्याएं गलत पानी देने से शुरू होती हैं। ठंड में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है, इसलिए सप्ताह में केवल 1-2 बार ही पानी दें। पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखी लगे। बहुत ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां पीली पड़ सकती हैं।

ठंड में खाद कम दें

ठंड के दिनों में खाद देने से पहले आपको ध्यान देना चाहिए की पाला पड़ने के कारण मनी प्लांट की ग्रोथ धीरे हो जाती है।इसलिए बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर देना ठीक नहीं है। आप घर में उपलब्ध प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे चावल का स्टार्च, चावल धोने या उबालने के बाद बचा सफेद पानी ठंडा करके पौधे में डालें। इसमें पौधे के लिए कार्बोहाइड्रेट और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं।केले के छिलके का पानी सर्दियों में मनी प्लांट की सही देखभाल से पत्तियां पीली नहीं पड़तीं और पौधा हरा-भरा रहता है।