दिल्ली वालों को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, कई इलाकों में AQI ने तोड़े रिकॉर्ड

    20-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। दिल्ली-NCR की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बीते कई दिनों से खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 38 पर पॉल्यूशन का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां AQI 300 से 500 के बीच है। प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के कारण लोगों में सांस से संबंधित परेशानियां बढ़ गई हैं। कई बड़े-बड़े अस्पताल में इस तरह के मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

दिल्ली की हवा खराब                                                  

हर साल सर्दी आने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने लग जाती है। इस बार भी आलम कुछ इसी तरह का है। पॉल्यूशन की एक मोटी चादर ने आसमान को घेरा हुआ है, जहां भी देखो बस दूर-दूर तक धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। दिल्ली में AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। 38 इलाकों में पॉल्यूशन का रेड अलर्ट जारी किया गया है। समीर ऐप के मुताबिक, आज यानी गुरुवार दिल्ली में सबसे ज्यादा AQI वजीरपुर का 477 दर्ज किया गया है, जो कि डार्क रेड अलर्ट में है।

इन इलाकों में AQI पहुंचा 400 पार

गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI-400 दर्ज किया गया है, जो कि पॉल्यूशन की खतरनाक श्रेणी में आता है। 21 इलाकों में AQI 400 पार रिकॉर्ड किया गया है। आनंद विहार का AQI-427, अशोक विहार का AQI-445, बवाना का AQI-443, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-410, चांदनी चौक का AQI-422, DTU का AQI- 438, द्वारका का AQI-406, ITO का AQI- 405, जहांगीरपुरी का AQI-453, मुंडका का AQI-441 और नेहरू नगर का AQI-433 दर्ज किया गया है।

डार्क रेड जोन अलर्ट

इसके अलावा,नार्थ कैंपस का AQI-419, ओखला फेस-2 का AQI-415, पटपड़गंज का AQI- 420, पंजाबी बाग का AQI-441, आरके पुरम का AQI-424, रोहिणी का AQI-451, सिरी फोर्ट का AQI-412, सोनिया विहार का AQI-413 और विवेक विहार का AQI 438 है. इन इलाकों में पॉल्यूशन का डार्क रेड जोन अलर्ट है। वहीं, करीब 18 इलाकों में AQI 300 पार दर्ज किया गया है। यहीं हालत दिल्ली-NCR के शहरों की भी है।