दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब, सबसे जहरीला फरीदाबाद

    21-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में धुंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नवंबर के महीने में अभी तो सर्दी शुरुआती दौर में है, लेकिन अभी से ही राजधानी में प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी होने लगी है। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स  400 के पार हो गया है। भारत के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के आंकड़े भयानक स्थति में है। फरीदाबाद का एक्यूआई इस वक्त देश में सबसे ज्यादा 624 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद 617 है। तीसरे नंबर पर रोहतक 587तो वहीं चौथे नंबर पर नोएडा 560 है। पांचवे नंबर पर कैराना 542 है।

दिल्ली के वजीरपुर में 442 पहुंचा AQI

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार आज शुक्रवार को सुबह दिल्ली का एक्यूआई 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा। राजधानी में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई दिखी। यह लगातार सातवां दिन है जब शहर में एयर क्वालिटी इस रेंज में है। CPCB के बनाए समीर ऐप के डेटा से पता चला कि 39 एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 13 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'गंभीर' कैटेगरी में था, जिसमें वजीरपुर 442 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित था।

15 केंद्रों पर एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को 'गंभीर' कैटेगरी के करीब रही और औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया। वहीं, 15 से अधिक निगरानी केंद्रों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने यह जानकारी दी। चौबीस घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 दर्ज किया गया और यह लगातार सातवें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को औसत एक्यूआई 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा।