बागवान 30 नवंबर तक करवा सकेंगे सेब पौधों की बुकिंग

    22-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। पतलीकूहल कुल्लू फलोत्पादक मंडल कुल्लू ने सेब के पौधों की बुकिंग के लिए समय अवधि बढ़ा दी है। अब बागवान 30 नवंबर तक पौधों की बुकिंग कर सकते हैं। इससे पहले 15 नवंबर तक बुकिंग करने का समय था। समय अवधि बढ़ने से बागवानों को राहत मिली है। गौर रहे कि इस बार फलोत्पादक मंडल बागवानों को विदेशी नर्सरियों में तैयार सेब के पौधे मुहैया करवा रहा है। बागवान भी बगीचों में बेल्जियम की केरोलस नर्सरी में तैयार गाला बिग बक्स और इटली की निश्लर नर्सरी में तैयार शनिको रेड गाला और मेमा गाला 16316 किस्तें बगीचों में लगा सकेंगे।

विदेशी वैरायटी के सेब के पौधे

फलोत्पादक मंडल के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि विदेशी वैरायटी के इन सेब पौधों को लेने के लिए बागवानों को फलोत्पादक मंडल के पास बुकिंग करवानी होगी। सेब पौधे लेने के लिए बागवान को फलोत्पादक मंडल के पास 50 फीसदी अग्रिम राशि भी जमा करवानी होगी। सेब पौधे में 25 सेंटीमीटर के अधिक के 7 से अधिक फेदर होंगे। 5 से 7 फेदर वाले पौधों का मूल्य 50 रुपये कम होगा। वैरायटी से संबंधित पौधे में 100 फीसदी की गारंटी होगी। पौधे वायरस रहित होंगे।