
नई दिल्ली। अगर आप खेती में ऐसी फसल की तलाश कर रहे हैं। जो कम खर्च में रोजाना कमाई कराए, तो गुलाब की खेती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पूरे देश में गुलाब की मांग सालभर बनी रहती है। शादी-ब्याह, पूजा-पाठ, सजावट और रोजमर्रा की जरूरतों तक गुलाब के फूल इस्तेमाल किए जाते हैं। यही कारण है कि किसान इसे सबसे मुनाफे वाली खेती मानते हैं। सही समय पर पौधे लगाने और थोड़ी देखभाल से यह खेती लंबे समय तक स्थिर आय देती है।
गुलाब की खेती से फायदा
किसानों को गुलाब की खेती में लागत कम आती है और फूलों की बिक्री रोजाना होती है। इससे रोजाना कमाई का मौका मिलता है। इसके फूल की मांग सालों भर रहती है और शादी-ब्याह के मौसम में यह मांग अचानक बढ़ जाती है। लगातार मांग रहने के कारण यह खेती किसानों के लिए सबसे भरोसेमंद खेती मानी जाती है।
गुलाब की खेती का समय
गुलाब की खेती के दो मुख्य तरीके हैं और इसके पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवंबर का महीना माना जाता है। इन महीनों में ठंड का मौसम पौधों को जल्दी जड़ पकड़ने में मदद करता है। गुलाब के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। खेत ऐसा होना चाहिए जहां धूप अच्छी मिले और हवा का चलन बना रहे।
रोपाई और सिंचाई का रखे ध्यान
गुलाब के पौधे लगाने से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करें और उसमें गोबर की खाद मिलाएं। इसके बाद पौधे लगभग 2 से 3 फीट की दूरी पर लगाए जाते हैं। सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे पौधों को धीरे-धीरे और बराबर पानी मिलता है। ठंड के मौसम में हल्की सिंचाई से पौधे जल्दी मजबूत हो जाते हैं।