
नई दिल्ली। मंडी जिले के सुंदरनगर में राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को सुंदरनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुराहल में एचपी शिवा परियोजना से जुड़े नए क्लस्टर खुराहल में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल उपस्थित रहे। मंत्री ने बागवानी एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को परियोजना को धरातल पर सफल रूप से कार्यान्वित करने बारे सख्त आदेश दिए। खुराहल में जापानी फल के तहत लगभग 11 हेक्टेयर क्षेत्र समाहित किया जायगा। सुंदरनगर खंड में वर्तमान में लगभग 83 हेक्टेयर में छह क्लस्टर में अमरूद, लीची, प्लम की पैदावार की जा रही है। खुराहल के जुड़ने के बाद इनकी संख्या सात हो गई है।
बागवानों के हित में निरंतर कार्य
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। बागवानी मंत्री ने एचपी शिवा परियोजना का क्रियान्वयन कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों को समय पर निर्धारित लक्ष्य पूरा करने और जिला मंडी के शरदकालीन पौधा रोपण क्लस्टरों में तीव्र गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्लस्टर कमेटी खुराहल के प्रधान राजेंद्र, एसडीएम अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, विषय विशेषज्ञ उद्यान डॉ. राजेश शर्मा व अन्य मौजूद रहे।