दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, 15 हिरासत में

    24-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 384 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। जहरीली हवाओं के कारण लोगों की आंखों में जलन और गले में इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

रविवार शाम इंडिया गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने उन पर पेपर स्प्रे से हमला किया। पुलिस के मुताबिक स्प्रे से तीन से चार पुलिसवाले घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस दौरान

प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता दिया भरोसा

भाजपा नेता कमलजीत सहरावत ने रविवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने पानी के छिड़काव और यांत्रिक रूप से सड़कों की सफाई जैसे कदमों का जिक्र किया। सहरावत ने जनता को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार बढ़ते प्रदूषण स्तर से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करेगी और विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

दिल्ली के सभी 13 पॉल्यूशन हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव

सरकार ने शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान के रूप में दिल्ली के सभी 13 पॉल्यूशन हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव, सड़कों की मरम्मत और कूड़े के निस्तारण जैसे कुल 9 पॉइंट का एक्शन प्लान बनाया है। हालांकि यह प्लान जमीन पर कहीं नजर नहीं आया।