प्रदूषण से दिल्ली वालों को कब तक मिलेगी राहत, AQI पर IMD का नया अपडेट

    26-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता मंगलवार को लगातार 12वें दिन भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। नई दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 रहा और राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 26 से 28 नवंबर तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके अनुसार अगले छह दिनों के लिए वायु गुणवत्ता गंभीर से लेकर बहुत खराब तक हो सकती है।दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता बनी हुई है, तथा आशंका है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी गतिविधि से उत्पन्न राख के बादल क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर को और बिगाड़ सकते हैं।

इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने से मच गया हड़कंप

इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित ढाल-ज्वालामुखी हायली गुब्बी रविवार को फट गया, जिससे राख का गुबार करीब 14 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया और लाल सागर की ओर पूर्व दिशा में फैलने लगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि राख का गुबार चीन की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार शाम 7.30 बजे तक भारत से दूर चला जाएगा। आईएमडी ने कहा कि पूर्वानुमान मॉडल ने मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पर राख के संभावित प्रभाव का संकेत दिया है।

रोहिणी में एक्यूआई 401 रहा

सीपीसीबी का समीर ऐप के अनुसार 38 चालू स्टेशन में से केवल रोहिणी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता 401 के एक्यूआई के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार को 15 स्टेशन गंभीर श्रेणी में थे। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई का स्तर 0 से 50 अच्छा’, 51 से 100 संतोषजनक’, 101 से 200 मध्यम’, 201 से 300 खराब’, 301 से 400 बेहद खराबऔर 401 से 500 गंभीरमाना जाता है।