सर्दी में कैसे रखे फूलों वाले पौधों की चिंता, जानें कैसे रखें ख्याल

    28-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। ठंड के मौसम में लोगों को गार्डन में लगे फूलों के पौधे की चिंता ज्यादा होती है, क्योंकि इन पौधों की जड़ें और कलियां कमजोर होती हैं। जैसे ही ठंडी हवाएं चलने लगती हैं, पत्तों के झड़ने या फूलों के न खिलने की चिंता सताने लगती हैं। अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि सर्दियों में फूलों के पौधे मुरझा जाते हैं, जिसके बाद उन्हें फिर से नए पौधे खरीदने पड़ते हैं। अगर आप भी फूलों के पौधों की केयर को लेकर परेशान हैं, तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पौधों के ख्याल रखने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

फूलों वाले पौधों का सर्दियों में कैसे रखें ख्याल?

रात के समय आप फूल वाले पौधे को अंदर की तरफ रख सकते हैं, जहां उन्हें सीधी हवा या ओंस न पड़े। इससे पौधे नमी से खराब नहीं होते, लेकिन ध्यान रखें कि पौधों को सुबह की धूप जरूर दें।

सर्दियों में ज्यादा पानी न डाले

पौधे में तभी पानी डालें, जब आपको लगे कि मिट्टी सुख गई है। ऐसा इसिलए, क्योंकि इससे जड़े सड़ सकती हैं। सर्दियों में कई बार धूप नहीं निकलती, जिससे गमले का पानी सुखता नहीं है। जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी लगे, तभी पानी दें। सुबह के समय पानी देना सबसे बेहतर होता है।

पौधे के ऊपर कपड़ा या कवर लगाएं

अगर आप गमले को उठाकर रोज अंदर नहीं रखना चाहती हैं, तो रस्सी बांधकर ऊपर कपड़ा लगा दें। इससे हवा और ओंस पौधों पर नहीं पड़ती। कपड़े या कवर से ओंस और हवा सीधा पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाती। यह पौधे का ख्याल रखने का सही तरीका है।

सूखी पत्तियां और मुरझाए फूल हटाएं

पौधे को सर्दियों में बचाने के लिए आपको सूखी पत्तियां और मुरझाए फूलों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको समय-समय पर सूखी पत्तियां और मुरझाए फूल हटा देने चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो समस्या पूरे पौधेमें फैल सकती हैं।