दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, जानें AQI का हाल

    28-Nov-2025
Total Views |

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार सुबह AQI 'बेहद खराब' श्रेणी (384) में दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 377 दर्ज किया गया था। फरीदाबाद में यह 203, गाजियाबाद में 358, ग्रेटर नोएडा में 381, गुरुग्राम में 317 और नोएडा में 391 रहा। दिल्ली और इसके आसपास के लगभग सभी शहरों में प्रदूषण बढ़ा है। स्मॉग भी वापस लौटता दिख रहा है। लोगों का जहरीली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है।

वायु गुणवत्ता को बहुत खराब श्रेणी में

दिल्ली के कुल 20 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 18 जगह एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर बरकरार

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली घने स्मॉग की चादर में लिपटी रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्डके आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 384 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इससे पहले 27 नवंबर को शाम 4 बजे AQI 377 था। AQI में थोड़ी बढ़ोतरी के बावजूद, शहर की हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' बनी हुई है।

3 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता से संबंधित एक याचिका पर तीन दिसंबर को सुनवाई करने पर सहमति जताई है। कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे की नियमित रूप से निगरानी की आवश्यकता है। प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह के उस अभ्यावेदन पर गौर किया कि दिल्ली-एनसीआर में चिंताजनक स्थिति है और यह एक हेल्थ इमरजेंसी है।