दिल्ली-NCR में जहरीली सुबह, AQI पहुंचा 560 के पार

    29-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स  शनिवार सुबह एक बार फिर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड  और अलग-अलग मॉनिटरिंग एजेंसियों के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, नोएडा में सुबह 7:47 बजे AQI 561 रिकॉर्ड किया गया, जो 'खतरनाक' कैटेगरी में आता है। एनवायरनमेंटल थिंक टैंक क्लाइमेट ट्रेंड्स के एक नए एनालिसिस के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली पिछले एक दशक से सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा है। इस एनालिसिस में 2015 से नवंबर 2025 तक 11 भारतीय शहरों के एयर क्वालिटी डेटा का आकलन किया गया है।एनालिसिस से पता चलता है कि पिछले एक दशक में किसी भी बड़े शहर ने अपने सालाना औसत में सुरक्षित AQI लेवल हासिल नहीं किया है।

लागातार बढ़ रही है प्रदूषण

एनालिसिस से यह भी पता चलता है कि अक्टूबर से बारिश की कमी और कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने प्राकृतिक प्रदूषकों के फैलने में रुकावट डाली है, जिससे समय से पहले स्मॉग बनने की गति बढ़ गई है। भारत में एयर पॉल्यूशन की समस्या लगातार और स्ट्रक्चरल बनी हुई है। यह शहरीकरण, ट्रैफिक, इंडस्ट्री और मौसम के कारणों से बढ़ रही है। इस समस्या को हल करने के लिए सिस्टमैटिक और साइंस-बेस्ड पॉलिसी प्रयासों की जरूरत है।

एनालिसिस की खास बातें

2015 और 2025 के बीच, किसी भी बड़े भारतीय शहर में कभी भी सुरक्षित AQI लेवल रिकॉर्ड नहीं किया गया।

दिल्ली पूरे दशक में सबसे प्रदूषित शहर रहा, 2025 में भी AQI 180 के आसपास रहा।

लखनऊ, वाराणसी और अहमदाबाद जैसे उत्तरी शहरों में लगातार ज़्यादा और खराब AQI लेवल रिकॉर्ड किए गए।