इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के मेरठ मंडल की बैठक में बीज विधेयक 2025 का किया गया विरोध

    29-Nov-2025
Total Views |

नई दिल्ली।इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के मेरठ मंडल की बैठक ग्रीन एप्पल नर्सरी किठौर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बीज विधेयक 2025 पर चर्चा की गई। बैठक में नर्सरी और बागवानी जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। अलग-अलग लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किया। बैठक में बीज विधेयक 2025 का खुलकर विरोध किया गया। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस बिल का विरोध किया और निश्चित किया कि सरकार को इस बिल में सुधार करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में श्री रफीक खान, नदीम चौधरी, समीर, शकील अहमद, राकेश कुमार, आस मोहम्मद, वाहिद खान, तस्लीम खान, और अन्य नर्सरीमैन साथी उपस्थित रहे।

क्या हैं बीज मसौदा विधेयक 2025

1966 में बीज अधिनियम अब उस जमाने की जरूरतों पर आधारित था। जब कृषि में न तो आधुनिक तकनीकें थीं और न ही वैश्विक स्तर पर बीज व्यापार इतना विस्तृत था। आज के बदलते समय में किसानों को आधुनिक हाइब्रिड बीज,गुणवत्ता प्रमाणित किस्में, आयातित बीज और ग्लोबल वैरायटी तक पहुंच चाहिए। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि यह विधेयक सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस विधयक का उदेश्य है कि किसानों को प्रमाणित, सुरक्षित और किफायती दरों पर बेहतर क्वालिटी के बीज उपलब्ध हों और नकली तथा घटिया बीजों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो सके।