पॉपुलर की बागवानी किसानों के लिए फायदेमंद, बढ़ रही मांग

    30-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। हरियाणा के यमुनानगर में किसान अब पारंपरिक फसलों के साथ-साथ वैकल्पिक बागवानी की ओर भी ध्यान दे रहे हैं। वहीं पॉपुलर की बागवानी इन दिनों किसानों के लिए फायदे का साधन बनती जा रही है। कम समय में बेहतर आय देने वाली यह फसल किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पॉपुलर का पेड़ पांच से सात साल में तैयार हो जाता है और इसकी मांग प्लाईवुड उद्योग, फर्नीचर, पेपर मिलों और निर्माण क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है।

बड़े पैमाने पर हो रही है पॉपुलर की बागवानी

यमुनानगर सहित आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर पॉपुलर आधारित उद्योग स्थापित हैं, जिसके कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाजार की चिंता नहीं रहती। किसानों के अनुसार पॉपुलर की खेती का सबसे बड़ा लाभ यह है कि खेती के दौरान भी किसान अपनी जमीन पर गेहूं, चारा, दालें जैसी अंतर फसली खेती कर सकते हैं। इससे दोहरी आय का मौका मिलता है। इसके अलावा पॉपुलर की देखभाल भी अपेक्षाकृत आसान है। समय-समय पर सिंचाई और आवश्यक खाद देने से पेड़ तेजी से बढ़ता है।

पॉपलर की बागवानी के फायदे

पॉपलर बागवानी के फायदे हैं कि यह जल्दी तैयार होने वाली फसल है और 5-6 साल में लाखों की कमाई दे सकती है। इसकी खेती कम लागत और कम देखभाल में होती है और इसकी लकड़ी की अच्छी मांग है, जिसका उपयोग प्लाईवुड, माचिस और पैकिंग के डिब्बे बनाने में होता है। इसके अलावा,यह सहफसली खेती के लिए उपयुक्त है, जिससे किसान अन्य फसलों से भी अतिरिक्त आय कमा सकते हैं।