बागवानों और व्यापारियों के लिए खुशखबरी, फल-सब्जी यूनिट पर 50% सब्सिडी

    05-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली।फल-सब्जी कारोबार से जुड़े बागवान और व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। फल-सब्जियों की पैकिंग, प्रोसेसिंग, स्टोरेज, परिवहन आदि कराने वाले बागवानों और उद्यमी को अब राजस्थान सरकार की मदद मिलेगी। सरकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत पैकिंग, प्रोसेसिंग, स्टोरेज, परिवहन की इकाई लगाने पर 35 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों के साथ साथ उद्यमीयो व व्यापारियों को फायदा होगा।

बागवानों और उद्यमियों को लाभ

इस योजना का उद्देश्य बागवानों और उद्यमियों की आय को बढ़ाना है। उद्यान विभाग आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने इस नई सब्सिडी योजना को लेकर आदेश जारी कर दिया हैं। ऐसे में अब इस योजना में बागवान और उद्यमी उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से आवेदन स्वीकृति के लिए मुख्यालय भिजवाए जाएंगे। जहां से अनुदान की स्वीकृति जारी की जाएगी।

50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी

कृषि विभाग सीकर के अतिरिक्त निदेशक शिवजी राम कटारिया के अनुसार सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत की सब्सिडी फार्म गेट पैक हाउस के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा सभी 7 तरह की इकाइ‌यों की स्थापना के लिए 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शेष राशि बैंक ऋण के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी। ताकि इकाई स्थापित करने वाले बागवानों व उद्यमियों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।