प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब, 24 घंटे में 7580 गाड़ियों के चालान

    05-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियों ने सफाई और पानी के छिड़काव के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 24 घंटे में प्रदूषण फैलाने वाले 7580 वाहनों के चालान किए। पड़सी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं, निर्माण गतिविधियां चलने, वाहनों की संख्या बढ़ने और दीपावली पर हरित पटाखे चलने की अनुमति के बाद भी पिछले वर्षों की तुलना में इस बार हवा की गुणवत्ता बेहतर है। पर्यावरण विभाग ने सभी एजेंसियों को धूल नियंत्रण के उपायों को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदूषण रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई

500 वर्ग मीटर से छोटे 258 निर्माण स्थलों का निरीक्षण।

2300 किमी सड़कों की मशीन से सफाई।

219 अवैध डंपिंग स्थलों की जांच।

91 ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश से रोका गया।

मोबाइल एप और इंटरनेट मीडिया के अन्य मंचों पर प्राप्त 341 शिकायतों का समाधान।

दिल्ली की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाली 105बसों की जांच।

दिल्ली की हवा बहुत खराब

सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है। सुबह-सुबह की धुंध की मोटी चादर ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयरके एक एनालिसिस से पता चला है कि पिछले महीने अक्टूबर देश में PM2.5 कंसंट्रेशन के हिसाब से सबसे अधिक प्रदूषित 10 शहर दिल्ली-NCR के थे। हरियाणा का धारूहेड़ा 123 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के औसत मासिक PM2.5 कंसंट्रेशन के साथ सबसे अधिक प्रदूषित था। वहीं, दिल्ली 107 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के PM2.5 लेवल के साथ छठे स्थान पर था।