गेंदा विकास योजना के तहत फूलों की खेती पर मिलेगी 50 प्रतिशत की सहायता

    06-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। बिहार सरकार ने राज्य में कृषि-बागवानी के विकास के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।  राज्य सरकार विभिन्न फसलों की खेती के लिए अनुदान देती आ रही है। वहीं, अब फूलों की खेती को भी प्राथमिकता देते हुए गेंदा विकास योजना की शुरुआत की है। इसके तहत गेंदा की खेती करने वाले किसानों को लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। खास बात यह है कि किसानों को फूलों की बिक्री में कोई परेशानी न हो, इसके लिए मालवाहक वाहन योजना भी शुरू की गई है। खेत से मंडी या बाजार तक फूल ले जाने के लिए मिलने वाले वाहन पर भी सरकार 50 प्रतिशत तक की सहायता दे रही है।

ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

किसान ऑनलाइन आवेदन कर दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। राज्य सरकार फूलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों को नई दिशा देने की कोशिश कर रही है। किसान इस योजना का लाभ कैसे लें, इसकी पूरी जानकारी खबर में विस्तार से दी गई है। विभाग ने प्रति हेक्टेयर लागत 80,000 रुपये तक निर्धारित की है, जिस पर लगभग 50 प्रतिशत अनुदान यानी 40,000 रुपये का लाभ दिया जाएगा।

आवेदक की योग्यता

गेंदा फूल की खेती से जुड़ी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एलपीसी और जमीन की अपडेट रसीद होना आवश्यक है। जिन किसानों के पास भूमि उपलब्ध नहीं है, वे एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो उन्हें भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली भी अटैच करनी होगी।