कुल्लू में तैयार होंगे बेल्जियम के गाला सेब

    07-Nov-2025
Total Views |


नई दिल्ली। सूबे के बागवान भी बगीचों में बेल्जियम की केरोलस नर्सरी में तैयार गाला बिग बक्स तैयार कर सकेंगे। फलोत्पादक मंडल कुल्लू ने इसके लिए पहल की है। फलोत्पादक मंडल कुल्लू के माध्यम से बेल्जियम की केरोलस नर्सरी में तैयार गाला बिग बक्स सेब के पौधे ऑर्डर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही इटली की निश्लर नर्सरी में तैयार शनिको रेड गाला और मेमा गाला 16316 भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

पौधे का 100 फीसदी की गारंटी

खास बात यह है कि विदेशी वैरायटी के इन सेब पौधों को लेने के लिए बागवानों को फलोत्पादक मंडल के पास अपनी बुकिंग करनी होगी। हालांकि पौधे हासिल करने के लिए बागवान को फलोत्पादक मंडल के पास 50 फीसदी राशि अग्रिम जमा करनी होगी। पौधों का मूल्य 50 रुपये कम होगा। वैरायटी से संबंधित पौधे में 100 फीसदी की गारंटी होगी। पौधे वायरस और वायरस रहित होंगे।

विभाग उपलब्ध करवाता है सेब के पौधे

बागवानी विभाग भी बागवानों को डिमांड के अनुसार हर साल पौधे उपलब्ध करवाता है। सर्दियों के दौरान पौधों का वितरण बागवानी विभाग के द्वारा किया जाता है। इसके लिए रेट भी तय किए जाते हैं। कई बागवान निजी स्तर पर भी नर्सरियों से स्वयं ही पौधे खरीदते हैं।