6 और 7 दिसंबर को नोएडा में गुलदाउदी फ्लावर शो का आयोजन

    08-Nov-2025
Total Views |



नई दिल्ली। अगर आप फूलों के प्रेमी हैं तो नोएडा के सेक्टर 8, उद्योग मार्ग पर स्थित सरकारी नर्सरी में जरूर पहुंचे। जहां 6 और 7 दिसंबर को गुलदाउदी फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित की जा रही है। नोयडा  फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के सह सचिव ज्योती भाटिया ने नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा की इसगुलदाउदी शौ में गुलदाउदी के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों की एक प्रदर्शनी होगी, जिसमें गुलाब, गेंदा, डहेलिया, ऑर्किड, लिली और अन्य कई प्रकार के फूल प्रदर्शित किए जाएंगे। इन प्रदर्शनियों में अक्सर बोंसाई गार्डन, वर्टिकल गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स की भी प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। यह आयोजन बागवानी और फूलों के प्रति उत्साही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

अनेक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

इस शो में अनेक प्रजातियों के गुलदाउदी को रखा जाएगा। उन सभी प्रजातियों की जानकारी देने के लिए विषय के विशेषज्ञ भी यहां रहेंगे। इसके अवाला विभिन्य प्रकार के गुलदाउदी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही पौधे और फूलों की भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यहां फूल के पौधों की खरीददारी भी कर सकते हैं। साथ ही गुलदाउदी के पौधों को लगाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

प्रवेश निशुल्क

अगर आप भी दिसंबर के समय शुरुआती ठंड और कुनमुनाती धूप के बीच बिताना चाहते है तो दिसंबर में आयोजित हो रही गुलदाउदी शो आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकती है। गुलदाउदी शो में प्रवेश निशुल्क है