फूलों की खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी, उद्यानिकी विभाग ने दिए निःशुल्क फूलों के पौधे

    01-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के दतिया में फूलों की खेती से बढ़ेगी दतिया के किसानों की आमदनी, उद्यानिकी विभाग ने दिए निःशुल्क फूलों के पौधे और बीज  मध्यप्रदेश का दतिया जिला धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं। यहाँ माँ पीताम्बरा पीठ एवं रतनगढ़ मंदिर है। माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पर प्रतिदिन लगभग 1.5 से 02 क्विंटल तथा शनिवार के दिन लगभग 2.5 से 03 क्विंटल तक फूलों की खपत होती हैं। माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर पर गुलाब, गेंदा, ग्लार्डिया आदि फूलों का उपयोग किया जाता हैं। जिले से फूलों की पूर्ति का प्रतिशत लगभग 40 से 50 प्रतिशत है, शेष पूर्ति इंदौर, ग्वालियर एवं जयपुर से की जाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिये उद्यानिकी विभाग द्वारा केन्द्रीय औषधि एवं सुगंध अनुसंधान केन्द्र लखनऊ के समन्वय कर कृषकों को गुलाब व गेंदे की खेती को बढावा देने हेतु निःशुल्क देशी गुलाब के 5000 पौधे एवं गेंदा बीज वितरित किया गया, जिससे आगे आने वाले समय मे फूलों का उत्पादन बढेगा।

फलो की खेती के रकवे को बढाने के प्रयास

इसी क्रम मे उद्यानिकी विभाग द्वारा फलो की खेती के रकवे को बढाने के प्रयास किये जा रहे है, जो कृषक फूलों की खेती करने के इच्छुक है, वह उद्यानिकी विभाग दतिया या विकास खण्ड कार्यालयों मे सम्पर्क कर सकते है। जिले मे फूलों की मांग अधिक है अगर कृषक फूलों की खेती करते है तो निश्चित रूप से कृषकों की आय मे वृद्धि होगी।