हिमाचल में बागवानों को मिलेंगे सेब के पौधे, बागवानी विभाग वितरित करेगा 64 हजार से अधिक प्लांट

    10-Dec-2025
Total Views |



नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति जिले बागवानों को इस महीने उद्यान फल विकास परियोजना बजौरा के तहत बागवानी विभाग की नर्सरियों में तैयार सेब के क्लोनल रूटस्टॉक और सीडलिंग रूटस्टॉक के 64,581 पौधे बागवानों को वितरित किए जाएंगे। ये पौधे कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के बागवानों की डिमांड के अनुसार दिए जाएंगे। इनके वितरण की विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई है। विभाग के अनुसार 8 दिसंबर से इनका वितरण किया जाएगा. हालांकि, इस साल के लिए रेट फाइनल होना अभी बाकी है। वही, बीते साल एक पौधे की कीमत 180 रुपए तय की गई थी।

कुल 23,305 सेब पौधे वितरित किए जाएंगे

उद्यान विभाग के अनुसार, सेब के क्लोनल रूटस्टॉक के कुल 23,305 सेब पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही सेब के सीडलिंग रूटस्टॉक के 41,276 पौधे वितरित किए जाएंगे। सेब के बाद जापानी फल के 12,276 पौधे भी बागवानों को मिलेंगे। इस अलावा आडू, बादाम, प्लम, नाशपाती, खुमानी, अखरोट और कीवी के पौधे भी भी दिए जाने हैं।

विभाग दे रहा है पौधे की गारंटी

इन पौधों की खासियत यह है कि इनकी विभाग द्वारा गारंटी दी जाती है। विभाग की नर्सरियों में तैयार होने के कारण इनमें बीमारी की आशंका भी नहीं होती है। ऐसे में बागवान इन पौधों की खरीद में अधिक दिलचस्पी दिखाते हैं। गौर रहे कि पिछले साल सेब का एक पौधा 180 रुपये में और प्लम का 150 रुपए का दिया गया था। इस साल पौधों की कीमत फिलहाल तय नहीं की गई हैं।