सर्दी में मनी प्लांट पड़ रहा है पीला? जानें कैसे करें देखभाल

    11-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते ही घर में रखे कई पौधों पर इसका सीधा असर दिखने लगता है। खासकर मनी प्लांट, जो लोगों के लिए सिर्फ पौधा नहीं, बल्कि एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रतीक माना जाता है। ठंड बढ़ते ही इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और कई बार पौधा कमजोर होकर सूखने तक लगता है। ऐसे समय में लोग परेशान हो जाते हैं कि आखिर सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें ताकि वह फिर से हरा-भरा बना रहे।

धूप की कमी से बिगड़ती सेहत

सर्दियों में दिन छोटे हो जाते हैं और धूप कम मिलती है। मनी प्लांट को भले ही तेज धूप की जरूरत न हो, लेकिन हल्की और सीधी धूप की कुछ घंटे की किरणें इसे बहुत फायदेमंद होती हैं। धूप की कमी से पत्तियों का रंग फीका पड़ता है और वे समय से पहले मुरझाने लगती हैं।

पानी कब और कितना दें?

सर्दियों में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है, इस वजह से ज्यादा पानी देना पौधे के लिए नुकसानदेह हो सकता है। गीली मिट्टी में जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियों का रंग पीला हो जाता है। इसलिए पानी देने से पहले मिट्टी की ऊपरी परत को हाथ से छूकर देखें।

खाद कम दें

सर्दियों में पौधों की ग्रोथ लगभग रुक जाती है। ऐसे में अगर खाद दे दी जाए तो पौधे पर उल्टा असर हो सकता है। फर्टिलाइजर इस समय पौधे की जड़ों पर अतिरिक्त दबाव डालता है और पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं।

कटिंग का रखे ध्यान

सर्दियों में भी मनी प्लांट की कटिंग करना फायदेमंद होता है। सूखी या मरी पत्तियां पौधे का पोषण सोख लेती हैं, जिससे स्वस्थ पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं. समय-समय पर पत्तियों और बेलों को ट्रिम करते रहने से पौधा नई ऊर्जा के साथ बढ़ता है और घना दिखता है।