एक बार ड्रैगन फ्रूट लगाने से 25 साल तक मिलता है फल, उद्यान विभाग भी दे रहा अनुदान

    13-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।यदि आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं तो मऊ में आपके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि मऊ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करके आप अपना बेहतर कमाई कर सकते हैं। इसकी खेती करने के लिए आप उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बेहतर अनुदान भी दे रहा है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता बताते हैं कि वर्तमान में बागवानी मिशन योजना मऊ जनपद में संचालित हो रही है। जिसके तहत  ड्रैगन फ्रूट के लगभग 1700 पौधे किसानों को दिए जा रहे हैं। यह 1700 पौधे प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेंगे। हालांकि ड्रैगन फ्रूट की खेती महंगी पड़ती है, लेकिन इसमें मुनाफा ज्यादा होता है।

एक बार पैसा लगाएं और 25 साल तक लाभ उठाएं

यदि आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो, यह एक बार खेती करने के बाद 25 सालों तक आसानी से लाभ ले सकते हैं, हालांकि बाजारों में इसकी मांग अधिक होता है और अधिक मूल्य पर बिक्री भी होती है। बाजार में इसकी बिक्री ₹100 प्रति फल होती है। यदि इस खेती की शुरुआत करते हैं तो आप सालों तक इस खेती का लाभ ले सकते हैं और बेहतर कमाई कर सकते हैं। यदि इस खेती को करते हैं तो इस खेती के साथ-साथ आप अन्य खेती का भी लाभ उठा सकते हैं।

100 रु प्रति होती है इसकी बिक्री

इस खेती को करने के लिए 162000 का अनुदान उद्यान विभाग की तरफ से दिया जा रहा है और इसकी साथ-साथ आप अन्य खेती को भी करके भी अपनी इनकम डबल कर सकते हैं। यदि मऊ जनपद के निवासी हैं, तो ड्रैगन फ्रूट की खेती आपके लिए मुनाफे की खेती साबित हो सकती है। यदि इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उद्यान विभाग में अपना पंजीकरण करना होगा।