
नई दिल्ली।परंपरागत खेती से अलग राह चुनकर मुजफ्फरपुर के एक किसान ने कमर्शियल नीम की खेती से बड़ी सफलता हासिल की है। मुजफ्फरपुर जिले के शिरकोहिया गांव निवासी अनिल कुमार एक एकड़ में कमर्शियल नीम की M6 और 112 वैरायटी की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें सालाना ढाई से तीन लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है। कमर्शियल नीम की यह वैरायटी तीन से चार साल में फल देना शुरू कर देती है। नीम के बीज से निकलने वाले तेल की बाजार में भारी मांग है, जिसकी कीमत करीब तीन हजार रुपये प्रति लीटर है।
केमिस्ट्री विषय से किया है ग्रेजुएशन
नीम तेल और आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई न केवल देश में बल्कि रोमानिया, मालदीव और त्रिस्पोल जैसे देशों तक की जा रही है। अनिल कुमार ने शुरुआती पढ़ाई गांव से ही की, उन्होंने जैतपुर हाई स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज से केमिस्ट्री में स्नातक किया। बीपीएससी की तैयारी के दौरान उनका वैकल्पिक विषय कृषि था, जिससे उन्हें आधुनिक और औषधीय खेती की समझ विकसित हुई।
केमिस्ट्री स्नातक होने के बाद उन्होंने परंपरागत खेती से हटकर सीडलेस नींबू, मीठी इमली की खेती शुरू की और अब कमर्शियल नीम की खेती में हाथ आजमाया। एक एकड़ में करीब 250 नीम के पौधे लगाए जाते हैं, जिस पर लगभग 20 हजार रुपये की लागत आती है। शुरुआती तीन वर्षों तक नीम के साथ अन्य फसलें भी ली जा सकती हैं। चौथे वर्ष से नीम में फल आने लगता है, जिससे तेल निकाला जाता है और अच्छी आमदनी होती है।
आयुर्वेद और स्वास्थ्य में उपयोग
नीम का तेल: त्वचा रोग, खुजली, फंगल इंफेक्शन, सोरायसिस में
नीम की पत्तियां: खून साफ करने, इम्युनिटी बढ़ाने में
नीम की छाल: दांतों और मसूड़ों की समस्याओं में
नीम का काढ़ा: बुखार, पेट की बीमारी में
नीम कैप्सूल/टैबलेट: डायबिटीज और त्वचा रोग में
कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर
नीम युक्त साबुन, फेसवॉश, शैंपू
एंटी-बैक्टीरियल क्रीम और लोशन
डैंड्रफ और मुंहासे के इलाज में उपयोग
कृषि क्षेत्र में उपयोग
नीम ऑयल स्प्रे: कीट और वायरस से फसल की सुरक्षा
नीम खली: जैविक खाद और कीटनाशक
ऑर्गेनिक फार्मिंग में कीटनाशक के रूप में
मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में सहायक
कीट नियंत्रण और घरेलू उपयोग
मच्छर भगाने के लिए नीम तेल
अनाज भंडारण में कीड़ों से बचाव
कपड़ों में कीट रोकने के लिए नीम पत्ती
औद्योगिक उपयोग
बायोपेस्टिसाइड इंडस्ट्री
फार्मास्युटिकल उद्योग
हर्बल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग
पेंट, पॉलिश और लकड़ी संरक्षण में
दंत और स्वच्छता उपयोग
नीम की दातून
टूथपेस्ट और माउथवॉश
मुंह के छाले और बदबू में लाभकारी
निर्यात और वैश्विक मांग
नीम तेल, नीम खली और एक्सट्रैक्ट
आयुर्वेदिक दवाएं
यूरोप, एशिया और खाड़ी देशों में निर्यात