दिल्ली की दमघोंटू हवा में सांस लेना मुश्किल, रोहिणी में AQI 449

    16-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 411 दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों में हालात और भी खराब हैं।

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का AQI

नई दिल्ली: 411

आनंद विहार: 402

रोहिणी: 449

द्वारका: 408

पॉल्यूशन ही पॉल्यूशन

 दिल्ली की दमघोंटू हवा में सांस लेना मुश्किल, रोहिणी में AQI 449, जानें- आपके इलाके का हालदिल्लीएनसीआर और उत्तर भारत के कई शहरों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। प्रदूषण के आंकड़े बेहद गंभीरश्रेणी को पार करते हुए कई शहरों में 400 से ऊपर दर्ज हुए। नोएडा 421 AQI के साथ आज सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली का AQI 411 दर्ज किया गया।

CAQM ने जारी किए निर्देश

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने के आदेश दिए हैं। CAQM ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मौजूदा प्रदूषण स्तर बच्चों के श्वसन तंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।