
नई दिल्ली। अगर आप फूलों की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि गेंदा उगाएं या गुलाब? दोनों ही फूल बाजार में खूब बिकते हैं, लेकिन इनमें से कौन ज्यादा मुनाफा देगा और कौन जल्दी तैयार होगा, यह जानना जरूरी है। अगर आप कम समय में ज्यादा कमाना चाहते हैं या फिर लंबे समय तक बड़ा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का है।
गेंदा और गुलाब में कौन जल्दी तैयार होता है?
अगर आपको जल्दी कमाई करनी है, तो आपको ऐसे फूल की खेती करनी होगी जो कम समय में तैयार हो जाए। इस मामले में गेंदा सबसे आगे है। गेंदा सिर्फ 60 से 80 दिन में तैयार हो जाता है। यानी अगर आपने इसे सही समय पर बोया, तो दो से ढाई महीने में इसे बाजार में बेच सकते हैं। वहीं गुलाब के पौधे को अच्छे से तैयार होने में 6 से 8 महीने लग जाते हैं। गुलाब का पौधा लगाने के बाद आपको काफी इंतजार करना पड़ता है, लेकिन एक बार जब यह तैयार हो जाता है, तो यह सालभर फूल देता रहता है।
कौन सी खेती पर खर्च कम आता है?
अगर आप फूलों की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं, तो यह समझना जरूरी है कि कौन से फूल पर खर्च कम आता है। गेंदा की खेती बहुत आसान होती है। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और इसमें खाद, पानी और दवाओं का खर्च भी कम आता है। दूसरी तरफ गुलाब को ज्यादा देखभाल चाहिए। इसे समय-समय पर पानी, खाद और कीटनाशक देने की जरूरत होती है। गुलाब के पौधे जल्दी बीमार भी पड़ सकते हैं, इसलिए इसमें लागत ज्यादा आती है। अगर आप कम पैसे में खेती शुरू करना चाहते हैं, तो गेंदा उगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
बाजार में किसकी मांग ज्यादा है?
गेंदा और गुलाब दोनों की बाजार में जबरदस्त मांग है। शादी, त्योहार और पूजा में गेंदा बहुत ज्यादा बिकता है। खासतौर पर दिवाली, दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी और अन्य धार्मिक आयोजनों में इसकी जबरदस्त मांग रहती है।गुलाब भी हमेशा बाजार में बिकता है, लेकिन इसकी मांग खास मौकों पर ज्यादा होती है। वेलेंटाइन डे, शादी या बड़े इवेंट्स में गुलाब की कीमत बढ़ जाती है। इसके अलावा, गुलाब का इस्तेमाल गुलकंद, इत्र और स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने में भी होता है, जिससे इसकी कीमत बढ़ जाती है